2000 के नए नोट की ऐसे करे पहचान


2000 के नए नोट की ऐसे करे पहचान
भारत में 500-1000 के पुराने नोट पर बैन लगने के बाद RBI ने 500 और 2000 के नए नोट उतारे हैं. 2000 हजार रुपये का नया नोट गुलाबी रंग का है. इसमें महात्मा गांधी और मंगलयान की तस्वीर है. वहीं 500 का नया नोट भी लुक और डिजाइन में डॉलर जैसा दिखता है. नए नोट की पहचान ऐसे की जा सकती है.
  • नए नोट के आगे की तरफ सी फूल-सी आकृति की जगह 2000 रुपये लिखा है, जो रौशनी में दिखता है.
  • नए नोट में पर 2000 हजार की लेटेंट इमेज भी है. इसमें जितने का नोट है, उसकी संख्या लिखी होगी.
  • दाईं तरफ छोटे अक्षरों में RBI और 2000 हजार रुपये लिखा है.
  • सिक्युरिटी थ्रेड में भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट झुकाने पर इसका रंग हरे से नीला हो जाता है.
  • नए नोट के दाएं तरफ 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है. नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तंभ है.
  • 500 रुपये के नए नोट में दाएं ओर एक गोले में 500 रुपये लिखा गया है. इसी ओर पांच लाइनें दी गई है.
  • 500 रुपये के नए नोट में लाल किले की तस्वीर है. भारत का झंडा भी बना है http://media2.intoday.in/aajtak/images/stories/112016/new-notes-s_650_111416073910.jpg